एक दुल्हन की दो दो बारात आई एक को पहनाई वरमाला तो दूसरे के साथ हुई विदाई

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
उत्तरप्रदेश के एटा में एक गांव के लोग तब भौचक्का हो गए जब एक ही घर एक ही दुल्हन की दो दो बाराते पहुंची एक दूल्हे के साथ जयमाल हुआ तो दूसरा दूल्हा दुल्हन की विदाई करा ले गया इस पर पहले दूल्हे और उसके घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के एटा जिला के एक गाव में बुधवार को बारात आई थी पहली बारात थाना आवागढ़ के नरौरा गाव से आई थी तो वहीं दूसरी बारात मिरचही के जिन्हैरा गाँव से पहुंची थी एक दुल्हन की दो दो बारात देख गांव वाले भी हैरान हो गए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली बारात लेकर आए दूल्हे से जयमाल तक पड चुका था मगर बाद में शादी से इंकार कर दिया गया इसके बाद दूसरी बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के साथ दुल्हन की शादी कर दी गई