पूर्वांचल के चौरसिया समाज के बड़े हस्ती व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीत चौरसिया का असामयिक निधन

चौरसिया समाज के जाने माने व पूर्वांचल में एक बहुत बड़ी पहचान बनाने वाले सिध्धार्थ नगर के रामजित चौरसिया का आज गोरखपुर के एक नीजी स्पताल मे उनका निधन हो गया बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था तो उनको गोरखपुर मे एक स्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि ए कोरोना पाजिटिव हो गए हैं और उनका इलाज उसी समय से चल रा था कि आज उन्होंने कोरोना से जंग लड़ते लड़ते हार गये और उनके निधन की खबर पूरे पूर्वांचल के चौरसिया समाज में आग की तरह फैल गई बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानी से लेकर बी डी सी ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पद तक हासिल करके अपनी एक अलग पहचान बनाया था और नौगढ़ विधानसभा में एक बार अपना भाग्य भी आजमाए थे उसके बाद उन्होंने एक बार सपा के टिकट पर एम एल सी का चुनाव भी लडे़ थे ।

आज उनके निधन से पूर्वांचल के चौरसिया समाज को बहुत ही बड़ा झटका लगा है बताते चलें कि महराजगंज के राष्ट्रीय पान किसान युनियन के जिलाध्यक्ष विधिनरायन वर्मा ने शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि आज पूर्वांचल में चौरसिया समाज को एक बड़ी सफलता दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है लेकिन जो ऊपर वाले के हाथ मे जो है उसे कोई बदल नहीं सकता वहीं पान किसान युनियन के महासचिव श्री श्याम सुंदर वर्मा ने भी शोक जताते हुए कहा कि आज रामजित चौरसिया के गोलोक चले जाने से हम लोग अकेले पड़ गए और उनकी कमी हमेशा खलेगी ।
श्री वर्मा ने कहा कि आज चौरसिया समाज में एक ठोस निव रखकर पुरे पूर्वांचल के अपने समाज मे उन्होंने जो काम किया और जो अधूरा है उसे हम लोग मिलकर पुरा करने की कोसिस करेंगे तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की कोसिस करते रहेंगें
और महराजगंज के चौरसिया समाज के संगठन के लोगों का कहना है कि वो एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने अपनी पुरी जिंदगी अपने समाज को समर्पित किए।