जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान निचलौल सीएचसी पर में हुआ टीकाकरण

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज- : जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में शिविर लगाकर क्षेत्र के पत्रकारों को कोरोना का टीका लगाया गया। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार उपाध्याय व जप्रे क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कोविड समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है। देश में इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार सभी ठोस कदम उठा रही है। इसके लिए तेजी से वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पत्रकार साथियो ने अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन किया है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सिनेशन जरूरी है। सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश द्विवेदी ने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सिनेशन बहुत जरूरी है। सभी को बेझिझक वैक्सिनेशन कराने की जरूरत है। क्लब तहसील अध्यक्ष सुनील पाठक व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़ ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह वैश्विक समस्या है। जिससे सभी लोग लड़ रहे है। हम सभी को सतर्कता बरतनी होगी। भीड़भाड़ में जाने से बचना होगा और मास्क लगाना होगा। वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, महांमत्री आकाश त्रिपाठी, सुधांशु नारायण तिवारी, रवि सिंह, मनोज राय, राजीव रतन पांडेय, धर्मेन्द्र गुप्ता, दिनेश रौनियार, रामप्रकाश अग्रहरी, गोविंद साहनी, प्रदीप गुप्ता आदि रहे।