महराजगंज
वेदप्रकाश शुक्ला हुए निर्विरोध ब्लाक प्रमुख

पनियरा: महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लाक प्रमुख पद पर वेदप्रकाश शुक्ला को निर्विरोध चुना गया ।
आप को बता दें की पनियरा में आज ऐसा नजारा देखने को मिला की वेदप्रकाश शुक्ला के प्रतिद्वंद्वी ने उन्हे खुद अपना समर्थन देकर उनको ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी हासिल कराया जब कि कुछ दिनों पहले इनके प्रतिद्वंद्वी ने बहुत तेजी से सभी गांवों का दौड़ा कर रहे थे लेकिन आज ऐसा देखने को पहली बार मिला कि कैसा जाल फेका गया कि उनके प्रतिद्वंद्वी अपनी घूटने कैसे टेक दिये और इन्होंने ब्लाक की कुर्सी पर अपना कब्जा हासिल कर लिया ।
आप को बताते चलें कि प्रमुख के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़