
दैनिक महाराजगंज न्यूज
मिठौरा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण में कम तौलने की शिकायत।
मिठौरा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण में कम तौलने पर ग्रामीणों शिकायत की है। पात्र गृहस्थी के नाम पर पात्रों का नाम सूची से गायब है और अपात्र इसका फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने का मांग कर रहे हैं। लेकिन शायद अफरशाही इनके जरुरतों के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं। सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने जिलापूर्ति कार्यालय, ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करने का चेतवानी दिए है। देखना यह है कि इनका शिकायती पत्र हमेशा की तरह किनारे रखा दिया जाता है या फिर खानापूर्ति की कार्रवाई होती है।
मिठौरा : विकास खंड बनटांगिया 27 नर्सरी सिहुली परसा गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार सरवन निषाद s/f केदार निषाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कोटेदार पर द्याद्यान्न में घटतौली किए जाने का आरोप लगाया। जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया कि गांव में कोटेदार द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पांच ₹500 रुपया और और राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के नाम सौ सौ रुपया ग्रामीणों से वसूला गया लेकिन आज तक न ही राशन कार्ड बना न ही राशन कार्ड में नाम बढ़ाया । कोटेदार के दुकान से राशन लेने के बाद तुरंत उसी के दुकान पर कोटेदार के सामने राशन तौला गया तो गेहूं और चावल में आधा आधा kg कम मिला राशन कम बाटे जाने का कारण पूछे जाने पर सही जवाब नहीं मिलता। विरोध करने पर बोरा और कार्ड फेंक दिया जाता है। चंद्रसेन निषाद रामअचल निषाद लाखन गौड़ राजेश गौड़ दिनेश निषाद कोलाहल निषाद विनोद निषाद रामप्रीत नगीना नागेंद्र निषाद गोविंद कनौजिया अनिल निषाद इस मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव