विकास खंड सिसवा बाजार के ग्राम सभा रुद्रापुर मे प्रधान के साथ ग्राम सदस्यों का हुआ ऑनलाइन शपथ ग्रहण

ग्राम-सभा रुद्रापुर में ग्राम प्रधान व साथ मे ग्राम सदस्यों का भी शपथ ग्रहण ऑनलाइन लिया गया। ग्राम सचिव चंद्रशेखर सिंह, प्रशाशन के लोग, गांव के मुखिया, कमरून निशा पत्नीअब्बास अली
ग्राम सदस्य विन्दा पत्नी सुरेश , शम्भू पुत्र नेउर, लीलावती पत्नी राधेश्याम, जियुत पुत्र रामप्यारे, जयकुमार पुत्र सीताराम, कोइली पत्नी चीनक, रीता पत्नी नथुनी, बन्दना पत्नी कमलेश, बिकाऊ पुत्र चन्नर, जयप्रकाश पुत्र लल्लन, विशाल पुत्र उमेश, अनिता पत्नी रामप्रसाद, अर्जुन पुत्र रामधारी आदि लोग मौजूद रहे।
शपथ लेने के बाद
प्रधान पति श्री मौलाना अब्बास अली ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव की सम्मानित जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी प्रधान पद देकर सौपा है मैं उन समस्त जिम्मदारियों को ईमानदारी पूर्वक पूरा करने की सतप्रतिशत प्रयाश करूँगा। गांव के लोगो को और सदस्यों को भी बताया कि जो लोग जिस चीज के पात्र है उनको बगैर भेदभाव के वो दिया जाएगा और गांव के विकास के लिए हम सभी को एक साथ मिल कर कार्य करना है ।
आप सभी ग्रामवासियों ने मुझे वोट देकर भारी मतों से जिताया जिस से हम आप सभी का शुक्र गुज़ार है।।
ग्राम पंचायत अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने सबसे पहले ग्राम प्रधान तथा सदस्यों को शुभकामना देने के बाद कोविड 19 के बारे में सदस्यों और गांव के लोगो को इस महामारी में सुझाव देते हुए कहा आप सभी सदस्य अपने अपने वार्ड को बिल्कुल साफ रखे ,मास्क लगाए रखे बचाव बहुत जरूरी है। बराबर सफाई पर ध्यान देते रहे हम जब सुरच्छित रहेंगे तो हमारे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे ।