महराजगंज
नाली का पानी निकासी न होने पर ग्रामीण व दुकानदार परेशान

दैनिक महराजगंज न्यूज़
निचलौल विकास खंड के ग्राम सभा कटहरी में नाली का पानी की निकासी न होने से दुकानदार और ग्रामीण परेशान
अजय दुबे, इसकदर अंसारी, मनीष मद्धेशिया,साकिर अंसारी, नागेंद्र, इम्तियाज अंसारी,जितेंद्र शर्मा आदि ने बताया की कई वर्षों ने नाली कर पानी का निकासी न होने से हम दुकानदार व ग्रामीण परेशान रहते हैं जिससे नाली का गंदा पानी दुकान के सामने लग जाता है जिससे ग्राहक वह ग्रामीण गिरकर घायल होते रहते वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया इस समस्या का जल्द ही निदान किया जाएगा।