महराजगंज

आवास सूची से नाम काटने को लेकर ग्राम वासियों ने विकास खण्ड अधिकारी से की शिकायत

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी

महराजगंज थाना परसा मलिक के ग्राम सभा सेखुआनी में सरकार द्वारा दिए गए 2020 तथा 2021 में आये हुए मकान की सूची से 41 लोगों का नाम था जिसमें ग्राम विकास अधिकारी द्वारा तीन लोगों को छोड़ कर बाकी सभी पात्र व्यक्तियों नाम काट दिया है मिली जानकारी के अनुसार जिन व्यक्तियों का नाम सूची से काटा गया है इन लोगों की स्तिति बेहद दैनीय है इनमें बहुत से लोगों के पास झोपडी तथा काफी लोगों का मकान जर्जर हो चूका है जो की कभी भी कोई भी घटना हो सकती है इसके बावजूद भी ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं
मामले की जानकारी देते हुए सेखुआनी निवासी सत्रुघ्न सिंह नंदकिशोर जनार्दन कौशल किशोर जवाहिर मीना कुमारी दयाशंकर विरेंद्र सिनौध तौलन जितेंद्र यादव अदि ग्राम वासियों ने नौतनवां विकास खण्ड अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दे कर मकान की सूची में हो रहे धांधले बाजी पर अंकुश लगाने एवं सूची में आये हुए नाम से मकान आवंटन करने के लिए विकास खण्ड अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button