हमे एक दूसरे की मदद कर जीवन के पहिये को चलाने में सहयोग करते रहना चाहिए गुड्डू खान

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
मानव सेवा संस्थान (सेवा) गोरखपुर के तत्वाधान में कल देर शाम नौतनवा स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के सहयोग से नगर के जरूरत मन्दों में खाद्यान्न पैकेट वितरित किया गया जिसमे दाल सोयाबीन सरसो तेल हल्दी मसाला नमक आलू इत्यादि के अलावा स्वच्छता को ध्यान में रखकर सेनिटरी पैड डिटॉल साबुन आदि दिए गए हैं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने खाद्यान्न वितरित करने के लिए संस्थान के निदेशक राजेश मणि को धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा एक ऐसा स्वयं सहायता समूह है जो लोगो की किसी न किसी बहाने मदद करता रहता है हम सबको कोरोना के इस द्वितीय लहर में एक दूसरे की मदद कर जीवन के पहिये को चलाने में सहयोग करते रहना चाहिए संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग अपनी जरूरतों में कटौती कर अपने जीवन को जैसे-तैसे चला रहे है ऐसे लोगो तक जरूरी वस्तुएं पहुंचाने का यह एक छोटा सा प्रयास किया गया है आज के परिवेश में जितनी सहायता की जाए वो कम ही है इस अवसर पर शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक धर्मेन्द्र सिंह गुड्डू अन्सारी खुर्शेद आलम के अलावा खाद्यान्न प्राप्त करने वाले रम्भावती, सरस्वती, उषा,अभिनाश, बिंद्रावती व कौशिल्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिनमें खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया