महाराजगंज जिले के छठवीं बार सांसद पंकज चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर नौतनवा नगर अध्यक्ष ने ढोल नगाड़ों के साथ लोगों में खुशियों का इजहार किया

दैनिक महाराजगंज न्यूज़ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
भारत देश के गौरवमयी इतिहास को संजोए भारत देश के अंतिम छोर पर बसे महराजगंज जिले का देश की संसद में 6 बार नुमाइंदगी करने वाले यशश्वी एवं लोकप्रिय सांसद मान0 पंकज चौधरी को मान0 प्रधानमंत्री द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री बनाये जाने पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय पर ढोल- नगाड़े बजाकर, पटाखे फोड़कर तथा मिठाई खिलाकर अपनी अपार खुशी का इजहार किया तथा देश के ऊर्जावान व कर्मठ प्रधानमंत्री मान0 नरेन्द्र मोदी को महराजगंज जिले को सम्मान देने के लिए बधाई दिया इस अवसर पर भानू कुमार,प्रमोद पाठक,संतोष रौनियार, राजकिशोर दूबे,राजकुमार गौड़,धीरेन्द्र सागर, सरदार परमजीत सिंह, राजकुमार अग्रहरी,बबलू लारी, खुर्शेद आलम,राजेन्द्र गौड़, सरदार रंम्पी सिंह,अनुज राय,सन्नेलाल, आयुश जायसवाल,प्रिंस यादव,जीतेन्द्र कुमार,शौकत हुसैन आदि लोगो ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया